3 July 2025 Current affairs in Hindi (Tricky notes.....)
१. माऊंट एलब्रस की चढ़ाई करके दुनिया का सबसे कम उम्र वाला पर्वातारोही कौन बन गया है?
उत्तर- तेगबीर सिंह
ट्रिक- पंजाब के बच्चे सिंह की तरह तेज़/वीर(तेज़बीर) होते हैं क्योंकि वे बस (एलब्रस) लेकर माऊंट पर चढ़ते हैं।
* माऊंट एलब्रस रुस में स्थित है।
२. ‘द वन: क्रिकेट, माई लाइफ़ एंड मोर’ यह अपनी आत्मकथा किस क्रिकेटर ने लिखी है?
उत्तर- शिखर धवन
ट्रिक- क्रिकेट खेलने वालों को देखकर शिखर पर बैठा मोर सोच रहा था कि मैं भी मेरी लाइफ़ में क्रिकेट खेलता तो अच्छा होता।
३. भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- केशवन रामचंद्रन
ट्रिक- रिजर्व बैंक के निदेशक ने ५०० रुपये की नोट पर राजा राम (केशव रामचंद्रन) का चित्र छपवाने के बारे में सोचा था।
४. देश का सबसे वैल्युएबल ब्रैंड कौन बना है?
उत्तर- टाटा ग्रुप
ट्रिक- सबसे बड़ी वैल्युबल (कीमती) चीज़ होती है -रत्न, मोती तथा हीरा। रत्न से रतन टाटा याद रखना।
५. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की घूर्णन अध्यक्षता औपचारिक रुप से किस देश ने संभाली है?
उत्तर- पाकिस्तान
ट्रिक- भारत ने जब पाकिस्तान पर हमला किया तब अपनी सुरक्षा के लिए वह संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष के पास भागा।
६. भारत का पहला बटरफ़्लाई सैंक्चुरी किस राज्य में स्थापित किया गया?
उत्तर- केरला
* तितलियों के संरक्षण के लिए केरल में उठाया कदम ।
ट्रिक- भारत में बटरफ़्लाई ज्यादातर केला (केरला) खाने के लिए उसके ऊपर बैठते हैं।
७. किस राज्य के सलखन फ़ॉसिल पार्क को युनेस्को वल्ड हेरिटेज साइटस की लिस्ट में शामिल किया गया?
उत्तर- उत्तरप्रदेश
ट्रिक- उत्तरप्रदेश में योगीजी स्टेज की साइड ( हेरिटेज साइटस) में पार्क की गई गाडियों तथा गाड़ीवालों को सलाखों में सील ( सलखन फ़ॉसिल) करते हैं।
८. चमगादड़ वायरस की पहचान कौन-से देश में हुई है?
उत्तर- चीन
९. WHO द्वारा अमेजन क्षेत्र का पहला मलेरिया मुक्त देश कौन-सा बना है?
उत्तर- सूरीनाम
१०. राजभवन अन्नधन योजना कहाँ शुरु की गई है?
उत्तर- गोवा
ट्रिक- गोवा के लोगों के घर राजभवन जैसे होते हैं क्योंकि उनके पास विदेशी पर्यटकों का पैसा (धन) आता है।