बड़े भाई साहब
प्रेमचंद
प्रश्न-अभ्यास
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में लिखिए।
१) कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी?
उत्तर- कथा नायक की रुचि पतंगबाज़ी करना, कंकरियाँ उछालना, कागज़ की तितलियाँ उड़ाना, स्कूल के फ़ाटक पर बैठकर मोटरगाड़ी का आनंद लेना, चार दीवारी पर चढ़कर नीचे कूदना इन सभी कार्यों में थी।
२) बड़े भाई साहब छोटे भाई को हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?
उत्तर- बड़े भाई साहब छोटे भाई को हर समय पहला सवाल ‘कहाँ थे’ यह पूछते थे।
३) दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?
उत्तर- दूसरी बार पास होने पर छोटा भाई अहंकारी और घमंड़ी बन गया। भाई साहब के प्रति ड़र कम हुआ तथा वह स्वच्छंदवादी बन गया। भाई साहब का ड़र भी कम हो गया और सतत बाहर खेलने जाने लगा। वह सोचने लगा कि पढ़े या ना पढ़े पास हो जाएगा।
४) बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब से कितने ब