सूचना लेखन
* ‘सूचना लेखन’ पाठ का कक्षा १० वीं के हिंदी कोर्स -ब के पाठ्यक्रम में समावेश किया गया है।
* सूचना लेखन करते समय पूरे अंक लेने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना आवश्यक है-
१. सूचना लेखन करते समय सबसे पहले चौकोन आकार का बॉक्स बनाएँ।
२. सबसे उपर बॉक्स के मध्य में सूचना का शीर्षक लिखें।
३. सूचना जिस संस्था द्वारा दी जा रही है, उसका पहले उपर नाम लिखें। जैसे- विद्यालय, सोसाइटी, संस्था आदि।
४. उसकी नीचली पंक्ति के मध्य में ‘सूचना’ लिखें।
५. सूचना लिखने के बाद दाईने बाजू में दिनांक लिखें। दिनांक लिखते समय महीना हिन्दी में लिखें। सूचना लिखने की दिनांक और कार्यक्रम की दिनांक में कम से कम एक सप्ताह का अंतर रखें। कोई घटना पहले घटी है, तो सूचना लिखने की दिनांक से पहले एक सप्ताह की दिनांक विषयवस्तु में लिखें।
६. सूचना लेखन की विषयवस्तु लिखते समय दिवस, दिनांक, समय, स्थल और विषय का उल्लेख करना आवश्यक है। सूचना की विषयवस्तु दो अनुच्छेदों में लिखें। विषय को बड़े अक्षरों में लिखें।
७. विषयवस्तु के बाद अंत में आपका पद और नाम लिखिए।
८. सूचना के दो प्रारुप लिखें हैं, जो आपको ठीक लगेगा उसे आप लिख सकते हैं।
उदाहरण - (प्रारुप -१)
अपने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव में अभिभावकों को आमंत्रण देते हुए सूचना लिखिए।
अ.ब.क. विद्यालय, दिल्ली।
सूचना
दिनांक - १० अगस्त २०२५
आप सभी अभिभावकों को सूचीत किया जाता है कि बुधवार दिनांक १७ अगस्त २०२५ को ठीक शाम के ५ बजे विद्यालय के सभागृह में ‘विद्यालय के वार्षिकोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। आप इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जारी रही कलाओं को प्रोत्साहित करें। आप आते समय प्रवेश पास लेकर आएँ।
आप सभी की वार्षिकोत्सव में उपस्थिति प्रार्थनीय रहेगी।
-----------------------
प्राचार्य
अ.ब.क. विद्यालय, दिल्ली
(प्रारुप - २)
अ.ब.क. विद्यालय, दिल्ली
सूचना लेखन
दिनांक - १० अगस्त २०२५
आप सभी अभिवावकों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आप उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद उठाए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का नियोजन निम्नप्रकार से होगा-
दिवस - बुधवार
दिनांक - १५ अगस्त २०२५
समय - शाम ५ बजे
स्थल - विद्यालय के सभागृह
विषय - विद्यालय का वार्षिकोत्सव
आप सभी से निवेदन है कि कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय रहेगी।
-------------------
प्राचार्य
अ.ब.क. विद्यालय, दिल्ली।