कबीर की साखियाँ कबीर का जीवन परिचय - * कबीर का जन्म काशी में १३९८ में हुआ। * कबीर भक्तिकाल की निर्गुण भक्तिधारा के संत कवि थे। * कबीर निर्गुण राम की भक्ति करते थे। * कबीर के गुरु का नाम रामानंद था। * कबीर का जन्म विधवा ब्राह्मणी के पेट से हुआ था। * विधवा ब्राह्मणी ने कबीर को लहरतारा तालाब की सीढ़ियों पर लोकलाज के कारण छोड़ दिया। * कबीर का पालन-पोषण नीरु और नीमा ने किया। * कबीर अनपढ़ थे। उनके विचारों को उनके शिष्यों ने लिखा। * कबीर की भाषा को पंचमेल खिचड़ी तथा सधुक्कड़ी भी कहते हैं। * कबीर को वाणी का डिक्टेटर भी कहते हैं। * कबीर की मृत्यु १५१८ में मगहर हुई। कबीर की साखियाँ और भावार्थ - १) जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान। मो...